मुझे किसी बहाने से,...।
मै तेरे गली से गुज़रू तेरी नज़र पड़े मुझ पर,
तो तुम दौड़ कर चली आना गली में किसी बहाने से !
अगर कभी मैं तेरे सामने से गुजर जाऊ अचानक से,
तो तुम देखना मुझे पिछे मुड़कर किसी बहाने से!
आए हिचकी तो समझना मैंने याद किया तुमको,
तो तुम भी याद करना मुझे किसी बहाने से!
मैं तेरा फोन काट दू अगर गुस्से में,
तुम फिर से करना फोन मुझे किसी बहाने से!
मैं मनाने से भी ना मानूं तेरा कोई बात,
तो तुम रूठ जाना मुझसे उसी बहाने से,..!
मैं देखुंगा,तुमको प्यार से मनाऊंगा,!
मैं तुमको हंसाऊंगा किसी न किसी बहाने से,...!!
@iaksharma_95
✍️ अंकित शर्मा
Titel:- me for some reason!
Sometimes I will pass by your street, you look at me,
So you run and come in the street with some excuse!
If ever I pass in front of you all of a sudden,
So you look back at me for some reason!
If the hiccups come, then understand that I have remembered you,
So you also remember me for some reason!
I will disconnect your phone if in anger,
You do call me again with some pretext!
I do not agree with you even after celebrating,
So you get angry with me on the same excuse,..!
I will see, I will celebrate you with love !!
I will make you laugh with some excuse or the other...!!
@iaksharma_95
️Ankit Sharma
0 टिप्पणियाँ
कृपया गलत मैसेज न करें।